भारत माँ के वीर जवान
तुम शूरवीर हो भारत के
भारत को तुम पे है अभिमान
नित् प्रहरी बन अडिग खड़े हो
सरहद पे तुम सीना तान
दुःख दर्द असुविधा तनिक न हो
होठों से अलग न हो मुस्कान
सुख शांति सदा हो पास हमारे
अपनी कायम रहे विश्व में शान
हँसते हुए वतन की खातिर
तुम हो जाते हो कुर्बान
हम सबकी दुआएं हैं साथ तुम्हारे
तुम ही हो हम सब की पहचान
तुम से ही है भारत देश महान
तुम ही हो भारत की शान
तुम ही हो भारत की शान
जय किसान। जय जवान। जय हिंदुस्तान।
०५. ११ . २०१६ --- प्रदीप कुमार तिवारी 'साथी'
No comments:
Post a Comment