दुनिया के सबसे अच्छे पापा सिपाही वतन के सच्चे पापा पापा हरदम मुस्काते थे हर मुश्किल से लड़ जाते थे मेरे पापा की शान थी वर्दी जिसपे कुर्बान ये जान भी कर दी पापा जब भी घर आते थे हमें घुमाने ले जाते थे टॉफी बिस्कुट चिप्स ले आते जो भी मांगू मैं वही दिलाते संग संग खुश था सारा परिवार ऐसे था पापा का किरदार लिखने देश की तकदीर पापा चले गए कश्मीर ओढ़ तिरंगा वापस आये वीर सपूत अमर कहलाये पर, अब कौन करेगा हमसे प्यार मेला कौन दिखायेगा इस बार
very emotional
ReplyDeleteHeart Touching....................
ReplyDelete